मऊ, अगस्त 26 -- दोहरीघाट (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी का जलस्तर बीते 24 घण्टे से स्थिर बना हुआ है। जलस्तर स्थिर होने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन खतरा की आशंका से दहशत में जी रहे हैं। नदी अब खतरा बिंदु से 69.90 मीटर से 40 सेमी नीचे है। लेकिन तेज वेग में बह रही उफनती नदी की लहरें बंधों और भारत माता मंदिर के पीछे दीवारों पर अब भी नदी की तेजी से टकरा रही हैं। इससे तटवर्ती क्षेत्रों में कटान की संभावना बढ़ गई है। सरयू नदी के जलस्तर पर नजर डाले तो सोमवार की शाम चार 69.50 मीटर पर स्थिर था। जो मंगलवार की सुबह नौ बजे तक खतरा बिंदु से 40 सेमी बह रही है। हालांकि जलस्तर स्थिर होने के बाद भी चिऊटीडांड से लेकर रामपुर धनौली तक नदी पूरे उफान पर है तथा सीधे ठोकरों को टक्कर मार रही है। मुक्तिधाम, भारत माता मंदिर, गौरीशंकर स्नान घाट, खाकी बाबा...