बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। विक्रमजोत क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ने से ग्रमीणों में डर का महौल है। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध के संवेदनशील स्थलों पर दबाव बढ़ गया है। जिससे संदलपुर, रानीपुर कठवनिया, कल्याणपुर गांवों में नदी के कटान की आशंका से ग्रामीण चिंतित हैं। पिछले साल सरयू नदी की कटान व बाढ़ के घाव अभी भरे नहीं हैं। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या कार्यालय के रीडर बलराम ने बताया नदी का जलस्तर 90.500 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जो वार्निंग लेबल 91.73 से 123 सेमी नीचे हैं। नदी का जलस्तर खतरे के निशान 92.73 से दो मीटर नीचे बह रही है। बताया कि नदी दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। बताया कि जलस्तर में ऐसी ही बढ़ता रहा तो सुबह नदी का जलस्तर 91 मी़ पार हो जाएगा। सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने पर ...