सीवान, अगस्त 7 -- गुठनी, एक संवाददाता। सरयू नदी में लगातार छट्ठे दिन भी जलस्तर में वृद्धि जारी है। जल संसाधन विभाग ने नदी किनारे बसे गांव व गोगरा तटबंध पर निगरानी बढ़ा दी है। उधर, बढ़ते जलस्तर ने नदी किनारे बसे गांव के सैकड़ों लोगों की नींद हराम कर दी है। कारण कि नदी का पानी डेंजर लेबल निशान से ऊपर बह रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 60.21 है, जो वार्निंग लेबल से 1.65 सेंटीमीटर उपर बह रही है। सरयू नदी का डेंजर लेवल 60.82 है, जबकि वार्निंग लेवल 59.82 है। विभाग के अनुसार, तिरबलुआ के समीप बाढ़ निरोधी कार्य किया जा रहा है। इससे पास से हो रहे कटाव व दबाव से मुक्ति मिल जाएगी। सरयु नदी के जलस्तर में लगातार 7 दिनों से उतार-चढाव जारी है। इससे तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। सरयू नदी के...