देवरिया, अक्टूबर 28 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू तट पर व्रती महिलाओं ने शुभ मुहूर्त में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की। सूर्योपासना के दौरान सरयू के घाटों और जलाशयों पर आस्थावानों की जबरदस्त भीड़ दिखी। सरयू तट का विहंगम दृश्य और आस्थावानों का सैलाब देखते ही बनता था। इसके पूर्व ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक गीतों के बीच व्रती महिलाएं और सिर पर पूजन सामग्री से भरी सूप व दौरी लिए पुरुष घाटों पर पहुंचे। सोमवार की सुबह से ही व्रती महिलाएं छठ पूजन की तैयारियों के बीच निर्जल उपवास रहीं। अपराह्न में उन्होंने नदी-घाटों का रुख किया। नगर के रामजानकी घाट, महिला घाट, थाना घाट, सन्त रविदास घाट, तुलसी घाट, जहाज घाट सहित नगर प्रमुख घाटों, सन्त गणिनाथ पोखरा आदि सरोवर पर पहुंची। आस्थावानों ने यहां पर अपनी-अपनी छठ वेदियों पर ...