संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरयू नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घटना शुरू हुआ तो कटान में काफी तेजी आ गई। तटवर्ती गांव के लोगों का कहना है कि शनिवार की रात से ही धीरे-धीरे सरयू का जलस्तर घटने लगा। जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे आ गया है। इससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। इधर कुछ दिनों से सरयू के जलस्तर में कमी होने के साघ हो रही कटान ने तटवासियों की नींदें उड़ा दी हैं। महाबांध के तटवर्ती गांव रामपुर, पड़रिया, नकहा, तेजपुर, भोतहा, नरायनपुर, छपरा मगर्वी, चपरा, गुलरिहा, गायघाट, ढोलबजा, कंचनपुर आदि गांवों के लोगों ने सरयू नदी के जल स्तर में कमी आने से राहत की सांस ली थी। वहीं पर अब कटान ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं हैं। सरयू नदी के बाढ़ के दिनों में प्रभावित रामदरस, राम सूरत, धर्मेंन्द्र, र...