बस्ती, जून 28 -- घघौवा। विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र में उफना रही सरयू नदी ने एक बार फिर कटान शुरू कर दी है। लगभग 20 बीघा खेती की जमीन नदी में समा चुकी है। बेबस किसान अपनी आय का जरिया इन जमीनों को नदी में समाता हुआ देख रहे हैं। किसानों का कहना है कि जमीन को बचाने के लिए प्रशासन को आगे आना चाहिए। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार शुक्रवार को सरयू नदी का जलस्तर दिन में करीब तीन बजे 90.240 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो चेतावनी बिंदु 91.730 मीटर व खतरे के निशान 92.730 मीटर से अभी काफी नीचे है। नदी का बढ़ा जलस्तर किनारे बसे गांवों की खेती योग्य जमीनों को धारा में विलीन कर रहा है। विकास क्षेत्र के रानीपुर कठवनियां गांव में गुरुवार को शुरू हुई कटान से शुक्रवार तक करीब 20 बीघा जमीन नदी में जा चुकी है। इस पर सब्जी व जायद की फसलें बोई हुई थी। गांव के रामशं...