बस्ती, सितम्बर 14 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू का जलस्तर शनिवार से एक बार फिर बढ़ने लगा है। शाम चार बजे केंद्रीय जल आयोग ने अयोध्या में जलस्तर 92.600 रिकॉर्ड किया। विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिनों तक नदी का जल स्तर और बढ़ेगा। जल स्तर बढ़ने पर बाढ़ वाले गांवों में एक बार फिर समस्या बढ़ेगी। लोलपुर-विक्रमजोत तटबंध और विक्रमजोत-धुसवा तटबंध पर जलस्तर सहित नदी का रूख और दो धाराओं के मिलन स्थली व उसके करेंट को आब्जर्वर कर रिपोर्ट शासन में भेजने के लिए एसडीएम हर्रैया की अनुमति के बाद शुक्रवार को ड्रोन सर्वे कराया गया। सहायक अभियंता बाढ़ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि केशवपुर, रानीपुर कठवनिया, संदलपुर, कल्याणपुर के पड़ाव, अर्जुनपुर, बघुआपार, कन्हईपुर के प्रमुख संवेदनशील कटान स्थलों पर बाढ़ खंड की टीम ने दौरा कर हाल जाना हैं। ड्रोन उड़ाकर ...