मऊ, सितम्बर 17 -- दोहरीघाट। सरयू का जलस्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन खतरा की आशंका से दहशत में जी रहे हैं। बीते 24 घंटे में नदी के जलस्तर में 20 सेमी की कमी हुई है। नदी इस समय खतरा बिंदु से 69.90 मीटर से 35 सेमी नीचे बह रही है। लेकिन, उफनती लहरें बंधों और भारत माता मंदिर के पीछे दीवारों पर अब भी नदी की तेजी से टकरा रही हैं, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में कटान की संभावना बढ़ गई है। सरयू के जलस्तर पर नजर डाले तो सोमवार को 69.75 मीटर पर था, जो मंगलवार को आठ सेमी घटकर 69.55 मीटर पर पहुंच गया। हालांकि, जलस्तर घटने के बाद भी चिऊटीडांड़ से लेकर रामपुर धनौली तक नदी पूरे उफान पर है और सीधे ठोकरों को टक्कर मार रही है। मुक्तिधाम, भारत माता मंदिर, गौरीशंकर स्नान घाट, खाकी बाबा की कुटी, शाही मस्जिद, डीह बाबा मंदिर के पास नदी की तेज धारा ट...