मऊ, सितम्बर 21 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। सरयू के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद रविवार की सुबह पांच सेमी की कमी दर्ज की गई। हालांकि, नदी अब भी खतरा बिंदु से 69.90 मीटर से 10 सेमी ऊपर बह रही है। जलस्तर को लेकर सिंचाई विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम अलर्ट पर है। वहीं, बंधों पर भी दबाव के साथ ही भारत माता मंदिर के पास बैकरोलिंग होने से बोल्डरों के खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही नईबाजार के सरहरा पुरवे के पास कटान होने की संभावना को लेकर ग्रामीण सहमे हुए हैं। सरयू नदी के जलस्तर पर नजर डाले तो शनिवार को जलस्तर 70.05 मीटर पर था, जो रविवार को घटकर 70.00 मीटर पर पहुंच गया, जबकि खतरा बिन्दु 69.90 मीटर है। जलस्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन कटान की संभावना से सहमे हुए है। वहीं नवली में बने रिंगबांध पर बने निर्माणाधीन ठोकरों एवं...