बलिया, अगस्त 29 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सरयां गुलाब राय गांव में बीते 23 मार्च को पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश के मामले में हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने शुक्रवार को वाराणसी से टीम पहुंची। सदस्यों ने रसड़ा सीओ तथा एसओ नगरा के अलावा परिवार के सदस्यों के सामने घटना का डेमो करके दिखाया। नगरा थाना के सरयां गुलाबराय में 23 मार्च को युवती की लाश जामुन के पेड़ पर लटकती मिली थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतका के मंगेतर और प्रेमी समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। स्थानीय पुलिस ने अपने खुलासे में घटना को आत्महत्या करार दिया था। परिवार वालों के साथ ही विभिन्न दलों के नेताओं ने इस खुलासे पर आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की थी। इसके बाद शासन ने आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टी...