बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- सरमेरा। थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव से हत्या के नामजद आरोपित शंकर केवट को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि वह गांव के एक ही आदमी की हत्या में आरोपित है। वह करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। उसके घर की कुर्की भी की गयी थी। उसकी गिरफ्तारी पर सात हजार रुपये का इनाम था। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...