बिहारशरीफ, जून 7 -- सरमेरा, निज संवाददाता। अंचल कार्यालय राजस्व कर्मचारी के नौ पद स्वीकृत हैं। यहां पर वर्तमान में सिर्फ चार ही कर्मचारी तैनात हैं। पांच पद के साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर का पद भी लंबे समय से रिक्त है। इस कारण एक-एक कर्मचारी को दो जगहों का प्रभार दिया गया है। सीओ समीना खातून ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के बारे में वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है। वहां से कर्मचारी मिलते ही उनकी तैनाती कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...