बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड परिसर में 29 डिसमिल जमीन पर सरमेरा नगर पंचायत कार्यालय भवन बनेगा। भवन बनने से नगर निकाय के काम काज निपटने में आसानी होगी। इससे संबंधित अधिकारियों, कर्मियों व उपकरणों और मशीनों को रखने में भी आसानी होगी। इसके लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जमीन हस्तांतरण किए जाने की स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में नगर एवं आवास विकास विभाग की रिपोर्ट भेजी गई है। इस संबंध में जमीन की सारी कागजात भी भेजी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...