बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के ससौर गांव के दुर्गा स्थान के पास रविवार की शाम पानी भरे पईन में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक 77 वर्षीय कैलाश महतो हैं। परिजनों ने बताया कि शाम के समय घर से घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान लड़खड़ाकर पानी में गिर गये। जब तक लोगों को घटना की जानकारी मिलती, डूबने से उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मुखिया कुमारी प्रेमलता ने परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...