बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गयी। मृतका गोरेलाल पासवान की 45 वर्षीया पत्नी कारी देवी है। परिजनों ने बताया कि वह गांव के पास दोसियां खंधा में काम करने के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में ही वह बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...