बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- सरमेरा, निज संवाददाता। बारिश व गंदगी को देखते हुए सोमवार को मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर सफाई कामों का जायजा लिया। उन्होंने सफाई कर्मियों को इस नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा ब्लीचिंग पावडर का हमेशा छिड़काव करते रहने का आदेश दिया। मुख्य पार्षद ने सभी 10 वार्ड सदस्यों को अपने इलाके में सफाई काम की मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया है। मौके पर वार्ड पार्षद त्रिपुरारी सिंह व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...