सहरसा, नवम्बर 21 -- कहरा। एक संवाददाता। मिथिला क्षेत्र के 18 वी सदी के मिथिला क्षेत्र के एकमात्र अष्ट सिद्धि प्राप्त विख्यात संत संत लक्ष्मी नाथ गोसाई के जन्मोत्सव एवं महापरिनिर्वान दिवस अगहन विवाह पंचमी के अवसर पर लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन द्वारा एक दिवसीय सरबा सदभावना यात्रा 25 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। सरबा सदभावना यात्रा के सफलता को लेकर तैयारी जोरों पर है। मिशन के अध्यक्ष पूर्व मुखिया धनंजय कुमार झा के अनुसार मंगलवार ( विवाह पंचमी) के सुबह बनगांव कुटी परिसर में पंचोपचार पूजा एवं महाआरती के बाद सरबा सद्भावना यात्रा की शुरुआत की जाएगी। सदभावना सरबा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु बनगांव के सभी मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए देवना स्थित वाणेश्वर नाथ स्थान, बरियाही बाजार, कहरा बाबाजी कुटी, रिफयुजी कॉलोनी चौक, नया बाजार के रास्ते मत्स्यगंधा स्...