गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- बरौली। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के सरफरा बाजार में गुरुवार को आपसी विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हो गए। घायल मुन्ना कुमार व कुंदन कुमार का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। बताया जाता है कि बीते दिन सरफरा बाजार में आपसी कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेलसंड गांव में महिला पर हमला बरौली। एक संवाददाता माधोपुर थाना क्षेत्र के बेलसंड गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद के दौरान एक महिला के साथ मारपीट की गई। घटना में घायल सरवरी खातून का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...