बगहा, सितम्बर 13 -- बेतिया। मृतक शिव राम की मां सिमिरा देवी ने बताया कि वह सुबह में घर पर थी। उनके पति रुदल राम खेत में काम करने गए थे। बेटा भी वहीं पर था। पति ने उससे कहा कि तुम घर से खाना लेकर आओ। बेटा खाना लेने के लिए घर आया। उसी दौरान बिजली मिस्त्री सरफराज मियां बाइक लेकर दरवाजे पर पहुंचा। वह जबरन बेटे को बुलाकर बाइक से ले गया। जबकि बेटा कह रहा था कि पिता के लिए खाना लेकर जाना है। उसके बाद बेटा देर तक नहीं लौटा इसी दौरान एक बार बेटे के मोबाइल से मेरे मोबाइल पर फोन आया। फोन रिसिव किया तो उधर से कोई आवाज नहीं आयी। लोगों के मोबाइल पर तस्वीर आई। जिससे घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर मालूम चला कि तबरेज की हत्या पहले कर दी गयी थी। उसी की सूचना देने के लिए बेटे ने उनके पास फोन किया तो उसका मोबाइल छीन लिया गया और...