नई दिल्ली, जून 16 -- इंग्लैंड के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान का नाम टीम में नहीं है। पिछले महीने हुए टीम सिलेक्शन में सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया। हालांकि, उसी टीम के खिलाफ सरफराज खान ने 76 गेंदों में शतक ठोककर टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा संदेश दिया। इंडिया ए और भारत की टेस्ट टीम के बीच इंट्रा स्क्वॉड मैच में सरफराज खान ने गजब की पारी खेली। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जब आपको सरफराज की टेक्निक पसंद नहीं है तो उनको इंडिया ए के लिए भी क्यों चुनते हो? 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से इस इंट्रा स्क्वॉड मैच में शतक जड़ने से पहले सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी। पिछली सीरीज के दौरान वे भारत की टेस्ट...