काशीपुर, जुलाई 29 -- जसपुर। भारतीय किसान यूनियन आजाद ने ट्रांसपोर्टर और समाजसेवी सरफराज अहमद को उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। बीते दिनों मेरठ में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान ने इसकी घोषणा कर नियुक्ति पत्र दिया। बालियान ने कहा कि सरफराज अहमद की नियुक्ति से उत्तराखंड में संगठन को मजबूती मिलेगी। साथ ही किसानों के हितों की रक्षा करने में मदद मिलेगी। सरफराज अहमद ने भरोसा दिलाया कि वह यूनियन को उत्तराखंड में अधिक मजबूत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...