गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के आवास पर सुरक्षा में तैनात सिपाही जगबीर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गांव की सरपंच समेत सात लोगों से भी पुलिस जल्द पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है। वहीं, बुधवार को पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जगबीर के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। मंगलवार सुबह लगभग ढाई बजे जगबीर के सहकर्मी ने गार्ड रूम में उन्हें बेहोशी की हालत में पाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ निगलने की पुष्टि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जगबीर को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ निगलने की पुष्...