गुड़गांव, मार्च 21 -- सोहना,संवाददाता। सोहना सरपंच एसोसिएशन ने ग्राम पंचायत महेंद्रवाड़ा ने सरपंच रामपाल को सर्वसम्मति से प्रधान बनाया। ग्राम पंचायत खूटपुरी सरपंच सुनील कुमार और ग्राम पंचायत सरमथला के सरंपच पवन कुमार को उपप्रधान बनाया। शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में ग्राम पंचायतों के सरपंच एकजुट हुए। मौजूद सरपंचों ने ढाई वर्ष पहले बनी एसोसिएशन का प्रधान बनाने पर चर्चा करते हुए महेंद्रवाड़ा के सरंपच रामपाल को अपना प्रधान चुना। जिसका प्रस्ताव ग्राम पंचायत खूटपुरी के सरपंच सुनील कुमार ने रखा था। उक्त प्रस्ताव को मौजूद सभी सरपंचों ने अपने-अपने हाथ ऊपर उठाते हुए सहमति प्रधान कर दी। एसोसिएशन के प्रधान रामपाल ने तुरंत सभी की मौजूदगी में खूटपुरी के सरपंच सुनील कुमार और सरमथला के सरपंच पवन कुमार को उपप्रधान पद पर चुन लिया। इ...