लखीसराय, जुलाई 23 -- चानन, निज संवाददाता। चानन थाना क्षेत्र के तितायचक बहियार में पटवन करने के दौरान बिजली के अर्थिंग तार से स्पर्श होने पर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक मलिया पंचायत के सरपंच तितायचक निवास केदार यादव के बड़े पुत्र टेनी यादव उर्फ विनय यादव बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच केदार यादव के खेत में धन रोपनी कार्य चल रहा था, तभी मंगलवार दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे केदार यादव का बड़ा पुत्र टेनी यादव द्वारा खेत में पानी करने को लेकर मोटर से तार जोड़ रहा था। अचानक अर्थिंग के तार शरीर में स्पर्श कर गया और करंट की चपेट में आ गए। इस तरह की घटना से परिवार और आस पास के लोगों स्तब्ध रह गए। इस तरह की घटना पर किसी को यकीन नहीं हो रहा था। इधर घटना की सूचना पर जनक थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद में घटनास्थल पर जाकर सबको कब्जे में ...