बेगुसराय, जून 16 -- नावकोठी। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हसनपुर बागर पंचायत में रिक्त सरपंच पद हेतु दो व्यक्तियों ने सोमवार को एन आर कटाया है। इस पंचायत में ही वार्ड संख्या 04, समसा पंचायत में वार्ड संख्या 15 तथा रजाकपुर पंचायत में वार्ड संख्या 10 में ग्राम कचहरी सदस्य के पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर 20 जून तक नामजदगी के पर्चे दाखिल किये जाएगें। निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु सभी प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है। नामजदगी के पर्चे दाखिल करने हेतु दो काउंटर बनाये गए हैं तथा इन काउंटरों पर सहायक निर्वाची अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। इनकी मौजूदगी में अभ्यर्थी अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न कोषांगों का...