भागलपुर, अक्टूबर 10 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की भतौड़िया पंचायत के सरपंच अंगद यादव से बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट कर उनसे रंगदारी की मांग की। सरपंच ने बताया कि गुरुवार दोपहर वे गांव में ही पंचायत कर अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक बदमाश अपने चार दोस्तों के साथ आया और रास्ता रोककर गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट की। पॉकेट में रखा पांच हजार रुपया निकाल लिया और 50 हजार रंगदारी की मांग की। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी जांच को इलाके में गए थे। घटना के सत्यता की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...