फरीदाबाद, अप्रैल 15 -- पलवल, संवाददाता।सौंदहद गांव के सरपंच के पुत्र पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पहुंची मुंडकटी थाना पुलिस को घायल युवक नहीं मिला और न ही कोई शिकायत मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुंडकटी थाना प्रभारी सोमपाल ने बताया कि सौंदहद गांव के सरपंच तुहीराम के बेटे रोहताश के साथ मारपीट करने की सूचना मिली थी। जिसपर वे सौंदहद गांव पहुंचे तो पता चला कि घायल को उपचार के लिए होडल अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला की वहां से किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक न तो घायल युवक ही पुलिस को मिला है और न ही कोई लिखित शिकायत मिली है। वहीं घायल रोहताश ने होडल अस्पताल में बताया कि गांव के पिता-पुत्रों ने मिलकर उस...