हाजीपुर, नवम्बर 19 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मांगनपुर पंचायत के सरपंच राजन महतो का सोमवार की रात अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई। वे करीब 60 वर्ष के थे। मिली जानकरी के अनुसार स्व.सरपंच सोमवार की रात खाना खाने के बाद शौच गये और शौच से आने के बाद अचानक बेहोश हो गए आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। मंगलवार की सुबह उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। उनके निधन पर पंचायत के मुखिया रामाकांत साह,समाज सेवी प्रभात कुमार आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है। स्व.सरपंच अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...