पलामू, फरवरी 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू के तत्वावधान में केन्द्रीय सरना स्थल पोखराहा कला के प्रशाल भवन में सोमवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश उरांव एवं संचालन जिला सचिव शंकर उरांव ने किया। इस दौरान पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों की समीक्षा करते हुए जिले के सभी सरना स्थलों का भ्रमण करने पर विचार किया गया। बैठक में तय किया गया कि छह फरवरी को बैठक कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। मौके पर अद्दि कुड़ूख सरना समाज के जिला पाहन विंदेश्वर उरांव, जिला संयोजक श्याम लाल उरांव, जिला उपाध्यक्ष सुनील उरांव, संतोष उरांव, सीताराम उरांव, सरिता उरांव, संयुक्त सचिव सह पाहन मुखदेव उरांव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...