बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को सेक्टर 12 स्थित सरना स्थल में बोकारो सरना विकास समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संजू सामंता ने की। संचालन कुलदीप तिर्की ने किया। मौके पर पुरानी कमेटी को भंग कर नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में मीना बखला, ज्योतिका भगत, पवन कुमार उरांव व विजय तिर्की उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौहाद्री उरांव, उपाध्यक्ष चंद्रकांत पूर्ति, सचिव पूनम देवी, कोषाध्यक्ष मंजू तिर्की, उपकोषाध्यक्ष रेणु भगत चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य में चमन लकड़ा, विश्वनाथ उरांव, मीना देवी, मनीष मुंडा, चरखू मुंडा को बनाया गया। इस मौके पर संजू सामंता, बलदेव उरांव, मीना उरांव, शीला भगत, विष्णु उरांव, सुनील उरांव, जगरनाथ उरांव, सुभाष पहान, मोके पहान, शंकर उरांव, सिकंदर टोप्पो, अर्जुन मिंज, नकु...