सिमडेगा, जून 22 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के आलिंगुड गांव में सरना पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें बोदो पाहन के द्वारा ग्राम देवता एवं अन्य देवता के स्वरूप मानकर विधिवत पूजा पाठ करते हुए अच्छी बारिश अच्छी फसल होने की कामना की गई है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा ग्राम की खुशहाली रोग मुक्त, फसल रोग मुक्त आदि के बारे में प्रार्थना की गई। मौके पर टकबर सिंह, लखन सिंह, किशोर सिंह, विजय सिंह आदि उपस्थित थे। इधर कोनमेंजरा गांव में भी विधि विधान से सरना पूजा का आयोजन किया गया। जहां पाहन कविराज पाहन के द्वारा पूजा अर्चना करायी गई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...