जामताड़ा, मई 26 -- सरना धर्मकोड को लेकर धरना प्रदर्शन कल जामताड़ा, प्रतिनिधि। सरना धर्मकोड लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को झामुमो द्वारा समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य अशोक मंडल ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा राज्य में सारना धर्मकोड लागू करने की मांग को लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उसे स्वीकृति नहीं दी जा रही है किसी को लेकर पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि सारण धर्मकोड लागू किया जाए। कहा कि कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने यह फाइल लटकता है उसे यह प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार आदिवासी विरोधी है। इसलिए अपने अधिकार को लेकर अब आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।कार्यक्रम क...