रांची, अगस्त 8 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सरना अकादमी कुसुम टोला में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, हस्तकला कौशल तथा भारतीय त्योहारों की परंपरा के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में कक्षा एक से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, सितारों, चमकदार कागज और अन्य सजावटी सामग्री की मदद से सुंदर-सुंदर राखियां बनाईं। हर राखी में उनकी कल्पनाशीलता, प्रेम और समर्पण की झलक दिखाई दी। विद्यालय के निदेशक महेंद्र उरांव, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह और उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में भारतीय...