मेरठ, नवम्बर 13 -- सरधना। सरधना में जाम का कारण बन रहे भारी और बड़े वाहनों की जल्द ही नो एंट्री होने वाली है। पूर्व की तरह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक नगर में नो एंट्री लागू हो सकती है। एसडीएम सरधना ने सीओ से बात कर जल्द प्लॉन तैयार करने तथा नो एंट्री लागू कर लोगों को जाम से राहत दिलाने की बात कही है। बता दें, कि इस समय सरधना भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा है। सड़कों पर अतिक्रमण है जिसके चलते हर समय नगर में जाम की समस्या बनी रहती है। रही सही कसर गन्ने के ट्रक और बड़े वाहन पूरी कर रहे हैं। नगर के किसी भी चौराहे पर पहुंच जाओ जाम में फंसना ही पड़ेगा। नगरवासी लंबे समय से नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग कर रहे हैं। बीते वर्ष गन्नों के सीजन में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सरधना में नो एंट्री लागू की थी। सुबह नौ बजे से शाम प...