मेरठ, अगस्त 10 -- सरधना। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व के चलते नगर में चारों ओर भीषण जाम लगा रहा। पुलिस चौकी बस स्टैंड, देवी मंदिर, गंज बाजार, सरधना व नानू गंगनहर पुल पर पूरे दिन लंबा जाम लगा रहा। लगभग दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। देर शाम तक लोग जाम की समस्या से जूझ रहे थे। शनिवार को रक्षाबंधन के कारण सुबह से ही नगर में अधिक ट्रैफिक रहा। बाहरी वाहनों के अधिक आवागमन के कारण नगर के सभी मुख्य मार्गों पर पूरे दिन भीषण जाम लगा रहा। नगर के सभी मार्गों पर खासकर पुलिस चौकी चौराहे पर दिनभर लंबा जाम लगा रहा। दौराला रोड, बिनौली रोड, मेरठ रोड पर वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लगी रही जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने ...