मेरठ, सितम्बर 7 -- शनिवार देर शाम झमाझम बारिश के बीच सरधना के नवीन मंडी मैदान में स्थित एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। तेज आवाज के साथ गिरी बिजली की चपेट में आकर पेड़ के आसपास मौजूद कई लोगों को करंट के तेज झटके लगे। एक युवक तो मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। कुछ लोगों ने वहां से भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। उधर, बिजली गिरने के बाद मची अफरातफरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार शाम सरधना क्षेत्र में तेज बारिश होने लगी। उसी समय नवीन मंडी के मैदान पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। शनिवार को नगर के बाजार की साप्ताहिक बंदी रहती है तो काफी लोग क्रिकेट व अन्य खेल खेलने के लिए मैदान पर पहुंच जाते हैं। शनिवार को भी मैदान पर क्रिकेट मैच चल रहा था, जिसे देखने के लिए काफी लोग मैदान की...