पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेरा युवा भारत की पलामू टीम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को मेदिनीनगर में सरदार@150 पदयात्रा निकाली गई। देश के पहले गृहमंत्री सह पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार पटेल की चित्र पर माल्यार्पण और एक पेड़ मां के नाम लगाने के बाद मुख्य अतिथि पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा थाम रखे युवाओं ने मार्च में सरदार पटेल व भारत माता के जयकारा लगाते शहर का भ्रमण किया। यूनिटी मार्च मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास से प्रारंभ हुआ जो रेड़मा चौक, कचहरी चौक होते हुए छहमुहान पहुंचकर विसर्जित हुआ। विभिन्न चौक पर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। सांसद इस क्रम में कहा कि देशवासी भारत के लौह पुरूष और ...