प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज। सरदार सेना ने संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को न्यूज रिपोर्टर क्लब में नए सियासी दल जनहित संकल्प पार्टी के गठन की घोषणा की। इस दौरान संगठन के संस्थापक डॉ आरएस पटेल को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। प्रेसवार्ता में डॉ आरएस पटेल ने सरकार पर संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों के उल्लंघन का आरोप लगाया। सरदार सेना के मुख्य संरक्षक अविनाश काकड़े ने बताया कि अब संगठन जनता के मुद्दों को राजनीतिक विकल्प के रूप में आगे बढ़ाएगा। पार्टी के चुनाव अधिकारी अरविंद पटेल ने बताया कि जल्द ही जनहित संकल्प पार्टी की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी और 2027 में युवाओं-किसानों की सरकार बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...