अमरोहा, दिसम्बर 15 -- हसनपुर, संवाददाता। भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उपसंभाग परिसर में सोमवार को एक दिवसीय रबी किसान मेला का आयोजन किया गया। किसानों को विभागीय अधिकारियों ने पीएम कुसुम योजना, पराली प्रबंधन, फॉर्मर रजिस्ट्री एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। आयोजन में दौरान राष्ट्र सेवी संगठन के कृष्ण कुमार शर्मा ने किसानों को जागरूक कर कहा कि धान की पराली को खेतों में न जलाएं। पराली से खाद तैयार करें। मृदा एवं मनुष्य के स्वास्थ्य को बचाने के लिए जैविक कृषि अपनाए जाने की आवश्यकता बताई। कहा कि अत्यधिक रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के प्रयोग से मृदा स्वास्थ्य खराब हो रहा है। भूमि की उत्पादन क्षमता में गिरावट आ रही है। वहीं, कीटनाशक युक्त कृषि उत्पादों के सेवन से मानव शरीर में अनेक बीमारियां घर कर रही हैं...