रिषिकेष, अक्टूबर 31 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने दोनो महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज का दिन देश की दो ऐसी शख्सियत के नाम है, जो लौह पुरुष और आयरन लेडी के नाम से विश्व विख्यात हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन देश को समर्पित किया, वहीं इंदिरा गांधी ने आजाद भारत को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ों योजनाओं को...