समस्तीपुर, नवम्बर 1 -- सरायरंजन। प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में शुक्रवार को देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक अमर स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं भारत के पहले लोकप्रिय उप प्रधानमंत्री थे। उन्होंने भारत की विभिन्न रियासतों को सफलतापूर्वक एकीकृत करके भारत को एक राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय पत्रिका "नव सृजन" के अक्टूबर 2025 अंक का भी विमोचन किया गया। मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं में राज कुमार, ज्योति कुमारी, रुबी कुमारी, अंबिका कुमारी, आरती कुमारी, रिंकू कुमार...