हाथरस, सितम्बर 29 -- सहपऊ। कस्बा स्थित कांग्रेस कमेटी कार्यालय आजाद निवास पर देश के महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की 118 वीं जयन्ती उनके छविचित्र पर माल्यापर्ण कर मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस नगराध्यक्ष वीरेन्द्र जैसवाल ने उनके जीवन प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कभी भी अंग्रेजी हकूमत के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। इस मौके पर राजेन्द्र जैसवाल, मनीष जैसवाल, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, मुन्ना लाल, जीवन लाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...