पूर्णिया, नवम्बर 1 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना पुलिस ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल की अगुवाई में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर केनगर पुलिस ने देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के महत्व को याद दिलाया। इस वर्ष यह दिवस एक भारत, आत्म निर्भर भारत थीम पर मनाया गया जो देश के सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है। थानाध्यक्ष ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल नहीं होते तो भारत एक छोटा देश बनकर रह जाता। भारत की आजादी के साथ अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के रियासतों को स्वतंत्र रहने का भी अधिकार दे दिया था। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत क...