चक्रधरपुर, नवम्बर 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर राजा अर्जुन सिंह पार्क में मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वीर राजा अर्जुन सिंह तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद दीप सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि पूरे देश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे है। पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ देश के विभिन्न कोनों में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लौह पुरुष सरदार बल्...