मोतिहारी, दिसम्बर 15 -- केसरिया, निज संवाददाता। सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को सुंदरापुर में सरदार पटेल स्मृति दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवा सदन सुंदरापुर के द्वारा आयोजित इस समारोह में क्षेत्र के बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं व ग्रामीण शामिल हुए। समारोह की शुरुआत आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उनकी जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये। भाजपा नेता आनंद सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का विराट व्यक्तित्त्व व देश के लिए अतुल्य योगदान देशवासियों को प्रेरणा देती है। उन्होंने देश की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। वहीं समारोह की अध्यक्षता करते हुए सेवा सदन के सचिव विनोद पटेल ने कहा कि सरदार प...