रामपुर, नवम्बर 1 -- नगर पालिका सहित स्कूल कालेजों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक सौ पचास वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका के जेई और कर्मचारियों द्वारा, स्कूल कालेजों में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित के श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर वक्ताओं ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौहपुरुष के उपनाम से जाना जाता है। क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक मज़बूत इच्छाशक्ति और दृढ़ व्यक्तिव के नेता थे। भारत को अंग्रेजों से आज़ादी दिलाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। कॉलेज के शिक्षकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कॉलेज के प्रांगण में सभी छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा एकता की शपथ ली गई। और प्रतिज्ञा ली कि हम सभी अपने भारत देश की एकता बनाए रखेंगे और इसकी अखंडता पर को...