हाजीपुर, नवम्बर 11 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज एवं थानाध्यक्ष रवि प्रकाश के नेतृत्व में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ श्री भारद्वाज ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता पर विशेष बल दिया था। देशी रियासतों के बगावत को समाप्त किया था। इसके लिए उन्होंने कठोर कदम उठाने से गुरेज नहीं किए। देश के प्रति उनके योगदान का देश सदा ऋणी रहेगा। आज हम सब संकल्प ले कि देश की अखंडता और एकता के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। एकता दौड़ में पदाधिकारी गण पुलिस कर्मी और अन्य गन मान्य लोग बिदुपुर थाना के समीप से कमालपुर, रामदौली हाई स्कूल, बुलंसराय, कुतुबपुर, दिलावरपुर, हेमती बिदुपुर बाजार होते हुए बिदुपुर हाई स्क...