पीलीभीत, नवम्बर 10 -- बीसलपुर। कुर्मी महासभा की ओर से लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपना दल कमेरावादी की नेता एवं विधायक डा. पल्लवी पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बीसलपुर के एक मैरिज लान में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को संबोधित करते हुये डा. पल्लवी पटेल ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ पटेल ने खण्ड खण्ड भारत को अखण्ड भारत बनाने का काम किया। उन्होंने किसी जाति धर्म व मजहव से दूर रहकर देश हित के लिए जो कार्य किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सत्ता प्राप्ति के लिये हम सभी को घरों से बाहर निकलना होगा जो कौम सोती है उसका ही उत्पीड़न होता है, इसलिये हमे आगे निकलकर सत्ता प्राप्ति के लिए एकजुट होना होगा। पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि स...