रायबरेली, नवम्बर 19 -- रायबरेली, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के आद पूरे देश को एक धागे में पिरोया। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सदर विधायक अदिति सिंह के नेतृत्व में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका रावत, प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं पूर्व सांसद ने उक्त विचार व्यक्त किया। इसके पूर्व सदर विधायक के साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान, पूर्व एमएलसी विधान परिषद सदस्य राकेश प्रताप सिंह, क्षेत्रीय मंत्री विकास सिंह, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने लौह पुरुष के चित्र पर पुष्पअर्पित कर उनको नमन किया। साथ ही दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राधा श्याम मंदिर से हुआ। यहां से निक...