एटा, अक्टूबर 27 -- जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर 31 अक्तूबर से लेकर 25 नवम्बर तक मनाई जाएगी। जिले भर में कार्यक्रम होंगे। सरदार पटेल ने देश को एक भारत बनाया। युवाओं को जोड़ने के लिए देशभर में इस तरह के आयोजन होंगे। कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी में पार्टी कार्यकर्ताओं, जनसामान्य की ओर से सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद दौड़ आयोजित की जाएगी। भारत सरकार और माई भारत की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत की एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रे...